शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना नेत्र जांच केंद्र में हुई, जहां अचानक धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।
स्थानीय लोगों की सतर्कता और समय पर सूचना देने के कारण अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।