कोटपूतली एवं बहरोड़ जिले से छेड़छाड़ की गई तो आमजन के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा। पूर्व उद्योग मंत्री ने यह बात मंगलवार (3 अगस्त) को आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
बानसूर। पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सरकार की मंशा कोटपूतली बहरोड जिले को समाप्त करने की है। कोटपूतली एवं बहरोड़ जिले से छेड़छाड़ की गई तो आमजन के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व उद्योग मंत्री ने मंगलवार को कस्बे में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि नो महीने में प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फ्लॉप रही है। कस्बे के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पनप रहा है। किसान और गरीब अपने कामों के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जिनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। समय पर किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बासदयाल थाने को बदलकर गांव कराना किए जाने का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था ठप हैं। पुलिस थानों में नफरी की कमी है। सरकार ग्राम पंचायत को विकास का बजट नहीं दे रही है।पूर्व उद्योग मंत्री ने आरोप लगाया कि कस्बे की नगरपालिका को पिछले 9 महिने में विकास के लिए एक भी रुपया नहीं दिया गया। क्षेत्र से चुने हुए जनप्रतिनिधि बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गांव भूपसेड़ा में हुए सुनीता हत्याकांड को लेकर भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया था।