Good News : खुशखबर। राजस्थान रोडवेज के तीन डिपो को 20 अगस्त से नई बसें मिलेंगी। चेसिस नम्बर अलॉट कर दिए गए हैं। जानें इन डिपो के नाम।
Good News : राजस्थान रोडवेज के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा डिपो को जल्द ही नई बसों की सौगात मिलने वाली है। तीनों डिपो को नई बसों के चेसिस नम्बर अलॉट हो गए हैं। उमीद है कि 20 अगस्त तक सभी बसें डिपो में पहुंच जाएंगी।
राजस्थान रोडवेज की ओर से बीएस-6 मॉडल की 560 नई बसों की खरीद की जानी है। पहली खेप में रोडवेज को करीब 150 बसें मिली हैं। इन बसों को डिपो को अलॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार अलवर डिपो को 16 और मस्त्य नगर डिपो को 12 नई रोडवेज बसें अलॉट की गई हैं। वहीं, तिजारा डिपो को भी 5 बसें मिली हैं।
यह भी पढ़ें -
इन बसों के चेसिस नबर डिपो को अलॉट किए जा चुके हैं। अब जल्द ही इन बसों को सभी डिपो में भेज दिया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज मुख्यालय में सभी डिपो में नई बसें भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें -