अलवर

खुशखबरी: सरकार आज डालेगी इन स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में पैसा 

सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफॉर्म का पैसा मंगलवार को डीबीटी के जरिए विद्यार्थियों के खाते में जमा होगा।

less than 1 minute read
Sep 23, 2025

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क यूनिफॉर्म राशि मंगलवार को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

अधूरे वेरिफिकेशन से कम हुए लाभार्थी

पुराने अलवर जिले के आंकड़ों के अनुसार 16 ब्लॉकों में संचालित 2849 सरकारी स्कूलों में कुल 1,23,052 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। नियम के मुताबिक, यूनिफॉर्म राशि पाने के लिए विद्यार्थियों के जनाधार कार्ड का वेरिफिकेशन अनिवार्य था। लेकिन अब तक केवल 79,463 विद्यार्थियों का ही वेरिफिकेशन पूरा हो पाया है।

शाला दर्पण पर 77 हजार से ज्यादा विद्यार्थी लॉक

शाला दर्पण पोर्टल पर बिल की प्रक्रिया के दौरान 77,154 विद्यार्थियों को लॉक किया गया है। फिलहाल इन्हीं को यूनिफॉर्म की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होगी।

बाकी विद्यार्थियों को अगली किस्त में मिलेगा लाभ

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो सका है, उनके दस्तावेज सही होने पर अगली किस्त में राशि भेजी जाएगी। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के जनाधार और बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज अपडेट करवा लें ताकि अगली बार कोई भी विद्यार्थी योजना से वंचित न रह सके।

Published on:
23 Sept 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर