अलवर

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू 

रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Nov 04, 2024

रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सुविधा का लाभ 85 वर्ष से अधिक उम्र के उन 222 मतदाताओं को मिलेगा, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के अनुसार, रामगढ़ कस्बे में इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। पहले दिन कुल 10 रूट कवर किए जाएंगे, जबकि शेष 8 रूट मंगलवार को पूरे किए जाएंगे। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश पहले चरण में मतदान का अवसर नहीं मिल पाएगा, वे 9 और 10 नवंबर को दोबारा मतदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के रामगढ़ समेत 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होने जा रहा है।

Published on:
04 Nov 2024 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर