अलवर. राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में अनियमितता और फर्जीवाड़े के कारण सरकार ने 119 से ज्यादा हॉस्पिटल और फार्मेसी को योजना से बाहर कर दिया है। इनमें अलवर के तीन अस्पताल भी शामिल हैं। इन हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर की आईडी अस्थायी तौर पर ब्लॉक की गई है। साथ ही, इन प्रतिबंधित हॉस्पिटल और […]
अलवर. राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में अनियमितता और फर्जीवाड़े के कारण सरकार ने 119 से ज्यादा हॉस्पिटल और फार्मेसी को योजना से बाहर कर दिया है। इनमें अलवर के तीन अस्पताल भी शामिल हैं। इन हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर की आईडी अस्थायी तौर पर ब्लॉक की गई है। साथ ही, इन प्रतिबंधित हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर्स की सूची भी सार्वजनिक की गई है। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन ने यह आदेश जारी किया है।विभाग की ओर से जारी आदेश में अलवर के दोनों हरीश अस्पताल, हरीश हॉस्पिटल प्रा. लि. और थरेजा नर्सिंग होम को आरजीएचएस से बाहर किया गया है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर नंबर 7, राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन मेडिकल स्टोर को भी निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों और फॉर्मेसी स्टोर पर जांच में कई तरह की खामियां मिली थीं। अब इन हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर्स को पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
लग सकती है पेनल्टी
इस कार्रवाई के बाद इन सभी पर पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। अभी योजना से जुड़े बाकी हॉस्पिटल व फार्मेसी स्टोरी की जांच लगातार चल रही है। करीब ढाई साल से चल रही इस योजना में अभी तक निलंबन और निलंबन वापसी के नाम जारी नहीं किए जाते थे। इसके कारण योजना के दायरे में आने वाले सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर और उनके परिजन सहित करीब 60 लाख लोग परेशान हो रहे थे।