अलवर

शादी समारोह में मेहमानों को परोसा गया गोमांस, मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि एक शादी समारोह में मेहमानों को खुश करने के लिए गोवंश का मांस परोसे जाने की घटना...

2 min read
May 16, 2025
मंत्री जवाहर सिंह बेढम। फोटो: पत्रिका

अलवर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि जालूकी क्षेत्र के जितरेड़ी गांव में एक शादी समारोह में मेहमानों को खुश करने के लिए गोवंश का मांस परोसे जाने की घटना सामने आई थी। इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे अपराधियों को चूहे के बिल से भी निकालना पड़ा, तो वह भी करेंगे। इसके अलावा खैरथल क्षेत्र में एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी पोस्ट साझा करने का मामला भी संज्ञान में आया है। उस पर सख्त कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को आरएसएस कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि जयपुर, अलवर और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सचिवालय, स्टेडियम, अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल भेजने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साइबर अपराधी फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया

गोतस्करी के मुद्दे पर बेढ़म ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया है। पिछली सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। असामाजिक तत्व हो या फिर साइबर अपराधी, सभी से सख्ती से निपटा जा रहा है।


यह भी पढ़ें


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर