अलवर

‘फोन टैपिंग की स्पीड से तेज मेरी दौड़, मुद्दों को खत्म नहीं होने दूंगा’, किरोड़ी लाल मीणा ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल

अलवर जिले के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जिले के दौरे पर रहे।

2 min read
Mar 18, 2025
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan Politics: अलवर जिले के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि फोन टैपिंग की स्पीड से भी तेजी से वह दौड़ते हैं। वह मुद्दों को यूं ही खत्म नहीं होने देंगे। जनता की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। वह जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द हो।

उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। साइबर क्राइम पर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार आते ही कार्रवाई शुरू हुई। उन्होंने कहा कि नौगांवा आदि जगहों के ऐसे लोग मेरे पास आए हैं, जिन पर जबरन साइबर अपराध का केस किया गया है। निर्दोष लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नौगांवा में बच्ची की मौत पर कहा कि इस मामले में जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी। पूर्व मंत्री नसरू खान ने पुलिस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार थानों में अपने लोगों की तैनाती की गई है, जो लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। एसआई भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 17 पेपर लीक हुए, लेकिन सरकार कुंडली मारकर बैठी रही। लेकिन सरकार बदलते ही 50 सब-इंस्पेक्टर समेत 35 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि पेपर रद्द हो। इन मुद्दों को मरने नहीं देंगे।

महिला ने कहा, बेटे को पैसे लेकर छोड़ा

नौगांवा की विधवा महिला आसमां ने अपने इकलौते बेटे की पीड़ा बताई। कहा कि उसके बेटे को पुलिस ने साइबर क्राइम में फंसा दिया। आरोप लगाया कि एक दलाल को पैसे दिए, तब जाकर बेटे को छोड़ा। दूसरे लोगों ने कहा कि गांव में एक रिश्तेदार आया था, उसे भी पुलिस उठा लाई। कुछ लोगों को बारात के दौरान बस से उतारा गया। मीणा ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं होगा। सीएम व गृह राज्यमंत्री को मामले से अवगत कराएंगे।

Updated on:
18 Mar 2025 10:03 am
Published on:
18 Mar 2025 10:02 am
Also Read
View All

अगली खबर