राज्य वन्यजीव मण्डल की बैठक सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीटीएच एरिया का रेसलाइजेशन फाइनल करके राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजा गया। इसके अलावा अलवर शहर से जुड़े कई कामों के लिए एनओसी के लिए भी संस्तुति की गई।
राज्य वन्यजीव मण्डल की बैठक सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीटीएच एरिया का रेसलाइजेशन फाइनल करके राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजा गया। इसके अलावा अलवर शहर से जुड़े कई कामों के लिए एनओसी के लिए भी संस्तुति की गई।
सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी की ओर से प्रदेश सरकार को कहा गया था कि सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट एरिया का पुन: निर्धारण किया जाए जहां पर टाइगरों की संख्या ज्यादा है वहां एरिया बढ़ाया जाए और जहां टाइगर नहीं है, वह एरिया कम किया जाए लेकिन वर्तमान में 881 वर्ग किलोमीटर का जो एरिया है, वह कम नहीं होगा बढ़ाया जरूर जा सकता है।
इसी आधार पर क्षेत्र निदेशक संग्राम सिंह कटियार की अध्यक्षता में क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट का ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा गया था, जिसे आज फाइनल करके राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेज दिया गया। इसी के साथ तोप वाले हनुमानजी स्थित मटियाकुण्ड का नवीनीकरण, जरखवाला नाला, अखैपुरा अलवर में वर्षा जल के संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, भूरासिद्ध में वर्षा जल के संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण,
प्रताप बंध (जोहड़ी) में वर्षा जल के संरक्षण वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, टहला से दबकन राजोरगढ़ (नीलकंठ महादेव) सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस की संस्तुति करके राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजी गई।