Rajasthan: मणिपुर में तैनात अलवर के CRPF जवान की मौत, प्रमोशन के कुछ घंटे बाद हुई घटना, परिवार में मचा कोहराम
Also Read
View All
अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन पद पर नितिन सांगवान का चयन लगभग तय हो गया है, क्योंकि इस पद के लिए केवल उनका ही नामांकन आया है।
अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन पद पर नितिन सांगवान का चयन लगभग तय हो गया है, क्योंकि इस पद के लिए केवल उनका ही नामांकन आया है। दोपहर 2 बजे औपचारिक घोषणा की जाएगी। दो दिन पहले हुए चुनाव में भाजपा समर्थित पैनल के 12 निदेशक निर्वाचित हुए थे। माना जा रहा है कि चेयरमैन पद पर सांगवान निर्विरोध चुने जाएंगे। नितिन सांगवान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पीए हैं। सरस डेयरी में लंबे समय से चल रही खींचतान अब खत्म होती दिख रही है। इससे पहले यह पद कांग्रेस नेता विश्राम गुर्जर के पास था।