अलवर

ट्रेनों में नो-रूम, यात्रियों को मिल रही लम्बी वेटिंग

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेनें हाउसफुल चल रही है। यात्रियों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही हैं। रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर कई-कई दिन लम्बी वेटिंग आ रही है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Jun 16, 2024

अलवर.

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेनें हाउसफुल चल रही है। यात्रियों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही हैं। रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल पर कई-कई दिन लम्बी वेटिंग आ रही है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलवर से गुजरने वाली ट्रेनें जयपुर में खातीपुरा स्टेशन तक ही जा रही है, जिससे यात्रियाें को असुविधा हो रही है। शनिवार को डबल डेकर, पूजा, आश्रम, गरीब नवाज सहित अन्य ट्रेनों में मारामारी की स्थिति बनी रही। वेटिंग 100 से 200 के पार तक बनी रही। एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद ही ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति सही हो सकेगी।

दिल्ली-जयपुर रूट की ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

अलवर से जयपुर के बीच योगा एक्सप्रेस (19032) ट्रेन में फिलहाल करी 150 की वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन में 2 जुलाई तक रिजर्वेशन में वेटिंग चल रही है। वहीं, गरीब रथ (12215) अलवर से जयपुर के बीच फिलहाल 100 के पार वेटिंग है। इस ट्रेन में 22 जून तक वेटिंग चल रही है। डबल डेकर (12986) अलवर से जयपुर के बीच शनिवार को 200 से ज्यादा वेटिंग रही। आश्रम एक्सप्रेस (12916) अलवर से जयपुर के बीच 26 जून तक वेटिंग बनी हुई है। अलवर से जयपुर के बीच मथुरा-बाड़मेर 20490 में 22 जून, आला हजरत एक्सप्रेस (14311) में 25 जून, शालीमार मालानी (14662) एक्सप्रेस में 24 जून तक वेटिंग चल रही है। वहीं, अलवर से दिल्ली जाने वाली शताबदी (12016) एक्सप्रेस में 17 जून, आश्रम एक्सप्रेस (12915) में 25 जून, पूजा एक्सप्रेस (12413) में 22 जून तक नो-रूम की िस्थति बनी हुई है और रिजर्वेशन बंद कर दिए गए हैं। वहीं, 2 जुलाई तक वेटिंग बनी हुई है। भुज बरेली एक्सप्रेस (14312) में 26 जून, योगा एक्सप्रेस (19031) में 26 जून, शालीमार मालानी (14661) एक्सप्रेस में 2 जुलाई तक की वेटिंग है।

Published on:
16 Jun 2024 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर