अलवर

Rajasthan: ICU में महिला मरीज के साथ रेप का आरोपी नर्सिंगकर्मी सस्पेंड, मरीजों के बयान दर्ज करेगी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शनिवार को आरोपी का मेडिकल कराया है। अभी उसको निगरानी में रखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज (फाइल फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू में महिला मरीज के साथ बलात्कार करने के आरोपी नर्सिंगकर्मी सुभाष गठाला को शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया। कॉलेज के डीन प्रो. असीमदास ने बताया कि पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।

आरोपी का मेडिकल कराया

पुलिस ने बताया कि शनिवार को आरोपी का मेडिकल कराया है। अभी उसको निगरानी में रखा जा रहा है। रविवार को हॉस्पिटल के कर्मचारियों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। आईसीयू में भर्ती अन्य मरीजों के बयान भी लिए जाएंगे। घटना के दौरान आईसीयू में 8 बेड पर 7 मरीज भर्ती थे। इनमें तीन फीमेल मरीज शामिल हैं।

यह वीडियो भी देखें

मरीजों का मांगा विवरण

सभी मरीजों के डिस्चार्ज होने के कारण हॉस्पिटल प्रशासन से उनका विवरण मांगा है। इसके बाद उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। गौरतलब है कि हॉस्पिटल में महिला ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी। 4 जून को ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। पीड़िता का आरोप है कि रात के समय नर्सिंगकर्मी ने उसके साथ बलात्कार किया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने घटना की निंदा करते हुए सरकार पर सवाल पर खड़े किए हैं। इधर, शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में डीन से मिला। जिला प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आईसीयू का भी निरीक्षण किया।

Also Read
View All

अगली खबर