राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल सैनी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ संतोष मीना, न्यायिक मजिस्ट्रेट परनीत कौर उपस्थिति रही। […]
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल सैनी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ संतोष मीना, न्यायिक मजिस्ट्रेट परनीत कौर उपस्थिति रही।
मीटिंग के दौरान अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 हेतु चिन्हित कर अधिकतम प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की गई साथ ही एन.आई. एक्ट धारा138 के प्रकरणों में, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों में अधिक से अधिक तामिल जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति सचिव राजकुमार जैमन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट परनीतकौर, पीएलवी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।