अलवर

Alwar: छोटे से शहर के छात्र को मिला 84 लाख का पैकेज, जानें कौन सा कोर्स किया था…

Student Gets 84 lakh Package: उनके पिता का कहना है कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है। हाल ही में कॉलेज प्रबंधन ने भी आशीष को सम्मानित किया है।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले एक छात्र को प्लेसमेंट के जरिए 84 लाख रुपए का पैकेज मिला है। एक महीना पहले वे अमेरिका चले गए थे और वहीं पर एक बड़ी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। माता-पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों के अलावा पूरे कस्बे को बेटे पर गर्व है।

अमेरिका में जॉब पाने वाले आशीष कुमार के पिता अलवर में अनाज कारोबारी हैं। आशीष ने अलवर के ही एक कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स किया था। उसके बाद कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान उनको अमेरिका की एक कंपनी ने जॉब ऑफर किया था। जॉब के लिए जो तमाम दस्तावेज चाहिए थे, उनकी जांच के बाद कंपनी ने उनको जॉब दे दिया।

वे करीब एक महीने पहले अमेरिका जाकर जॉब ज्वाइन कर चुके हैं। उनके पिता का कहना है कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है। हाल ही में कॉलेज प्रबंधन ने भी आशीष को सम्मानित किया है।

Published on:
30 Apr 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर