19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों यूजर्स के लिए अलर्ट, सरकार ने सोशल मीडिया के लिए जारी की नई गाइड लाइन, अब तक सात अरेस्ट

law and order Rajasthan: बैठक में सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने और जिलों में नियमित निगरानी रखने को कहा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma (फाइल फोटो : पत्रिका)

Rajasthan social media guidelines: जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की साम्प्रदायिक शांति को भंग करने का षड्यंत्र है और राज्य में किसी भी प्रकार की अशांति नहीं फैलने दी जाएगी।

मुख्य सचिव ने मंगलवार को सचिवालय में कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने और जिलों में नियमित निगरानी रखने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भड़काऊ पोस्टों की निगरानी लगातार की जाए और आवश्यक कार्रवाई में देर न की जाए।

यह भी पढ़ें: अगर इन शादियों में बैंड बजाया, घोड़ी लाए, हलवाई ने खाना बनाया, पंडित जी ने फेरे कराए तो पुलिस करेगी गिरफ्तार…!

मुख्य सचिव ने संवेदनशील जिलों में अधिकारियों को नियमित बैठकें कर जमीनी हालात पर नजर रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें: इस निर्णय ने न केवल दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि देश पहले है, व्यापार बाद में।

राज्य में कुछ जगहों पर बंद और विरोध प्रदर्शन की सूचनाओं के मद्देनजर सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। खासकर धार्मिक स्थलों, बाजारों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़.भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर अर्नगल टिप्पणी करने वाले सात लोग पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं।