28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के बाद अब एक और झटका, Rajasthan के इस शहर ने उनकी फेवरेट चीज का एक्सपोर्ट रोका…

Bharatpur News: इस निर्णय ने न केवल दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि देश पहले है, व्यापार बाद में।

less than 1 minute read
Google source verification

AI Pic

Paan Export Ban: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भरतपुर के किसानों ने बड़ा फैसला लिया है। अब वे पाकिस्तान को पान सप्लाई नहीं करेंगे, जिससे आर्थिक झटका लगना तय है। भरतपुर, राजस्थान। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है। अब इसकी गूंज राजस्थान के भरतपुर जिले तक पहुंच चुकी है, जहां किसानों ने एक साहसिक और राष्ट्रवादी फैसला लिया है। वैर और बयाना उपखंड के कई गांवों के पान किसानों ने एलान किया है कि वे अब पाकिस्तान को एक भी पान का पत्ता नहीं भेजेंगे।


ये किसान मुख्य रूप से तमोली समाज से ताल्लुक रखते हैं और खानखेड़ा, खरैरी-बागरैन व उमरैण जैसे गांवों में पारंपरिक तरीके से पान की खेती करते हैं। यहां का पान अपनी खुशबू, स्वाद और खास गुणवत्ता के कारण देश और विदेशों में मशहूर है। खास बात ये है कि दिल्ली की मंडियों से होकर बड़ी मात्रा में यह पान पाकिस्तान और खाड़ी देशों में जाता है।


यहां के किसान पान को स्वादिष्ट और टिकाऊ बनाने के लिए पारंपरिक नुस्खे अपनाते हैं—खाद के रूप में घी, दूध, दही और आटे का उपयोग होता है। 45 डिग्री तापमान में भी किसान दिन में 5-6 बार खेतों की सिंचाई कर फसल को जीवित रखते हैं।
पानी की तरह अब पान भी पाकिस्तान से छिन चुका है। भरतपुर के इस निर्णय ने न केवल दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि देश पहले है, व्यापार बाद में।