अलवर

Mahakumbh 2025 : अलवर से महाकुंभ के लिए रोडवेज बस आज से शुरू, जानें किराया और शेड्यूल  

Alwar to Prayagraj Roadways Bus : अलवर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

अलवर। राजस्थान रोडवेज ने अलवर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। इस बस सेवा को मंगलवार से शुरू किया जाएगा, जो कि 26 फरवरी तक चलेगी।

इससे अलवर से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। मत्स्य नगर आगार के ट्रैफिक मैनेजर यश प्रधान ने बताया कि अलवर केन्द्रीय बस स्टैंड के मत्स्य नगर डिपो स्टैंड से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल बस सेवा चालू की गई है, जो कि 42 सीटर स्लीपर सेमी डिलक्स बस होगी।

ये बस सेवा प्रतिदिन अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो भरतपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से शाम 7.15 बजे अलवर के लिए रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 5 बजे भरतपुर और 8.30 बजे अलवर पहुंचेगी। जिसमें स्लीपर सेमी डिलक्स सीटर का किराया 960 रुपए तथा स्लीपर का किराया 1010 रुपए रखा गया है।

Published on:
28 Jan 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर