अलवर

दूल्हे की ₹14.50 लाख की नोटों की माला लूट का खुलासा, पुलिस ने यहां से दबोचे 3 आरोपी

चौपानकी थाना पुलिस ने एक जून को हुई 14.50 लाख रुपए के नोटों की माला मामले में खुलासा किया है।

2 min read
Jun 17, 2025
Photo- Patrika

भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने एक जून को हुई 14.50 लाख रुपए के नोटों की माला मामले में खुलासा किया है। लूट करने वाले तीन आरोपी अलीम निवासी पल्ला, साबिर निवासी जयमत और मुनफेद निवासी पल्ला नूंह को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। साबिर टपूकड़ा थाने में दो हजार का ईनामी है। आरोपियों के कब्जे से लूट में उपयोग की गई कार और 10.50 लाख रुपए बरामद किए हैं।

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि लूट की वारदात के बाद टीम को तैनात किया गया। राजस्थान हरियाणा के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। एक जून को साद निवासी सालाहेड़ी नूंह ने मामला दर्ज कराया।

शिकायत में बताया कि शादी विवाह में 500 के नोट की माला किराए पर लेकर पहनाने का काम करता हूं। मैंने आमिर निवासी चूहड़पुर में रोहिल निवासी घासोली किशनगढ़बास के कहने पर एक जून की बुकिंग की थी। रोहिल ने 21 लाख रुपए की माला बुक कराई। एक जून को ही पवन सेठ नूंह से किराए पर माला ली। एक माला में 9.50 लाख और दूसरी में 5 लाख रुपए थे।

चूहड़पुर में आकर नोटों की माला पहनाई और बाद में बैग में रख ली। माला पहनाने के बाद साथी नासिर के साथ नूंह के लिए रवाना हो गए। दो किमी जाने पर अजरूद्दीन का फोन आया कि दस मिनट के लिए वापस आ जाआ।

गांव ऊधनवास के पास एक कार आई जिसमें चार बदमाश थे। जिन्होंने हमारी बाइक को पीछे से टक्कर मारकर गिरा दिया। कार से तीन बदमाश उतरे एक ने मेरे सिर में और नासिर के हाथ में लाठी मारी। नोटों की माला से भरा बैग लेकर सारेखुर्द की तरफ भाग गए।

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी नाथूलाल के नेतृत्व में टीम गठित की। डीएसटी, क्यूआरटी, साइबर सेल और सर्किल स्तर पर टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

आरोपियों को वारदात में उपयोग लिए गए वाहन के साथ मेहंदीका से बावला कच्चा रास्ते पर पकड़ लिया गया। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई। तीनों ने लूट करना स्वीकार किया। लूटी गई रकम में से 10.50 लाख रुपए की राशि बरामद की।

Published on:
17 Jun 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर