3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दूल्हे की माला लूट ले गए, कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए, बुलानी पड़ी पुलिस

राजस्थान के भिवाड़ी की घटना, शादी में किराए पर लाया था रुपए की माला, 500-500 के 3000 नोट थे लगे, हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी माला

2 min read
Google source verification
14 lakh ki mala

Photo- Patrika

जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी जिले में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के लिए उन्होंने पहले गाड़ी को टक्कर मारी, फिर एक युवक का सिर भी फोड़ दिया। लूट में बदमाश सिर्फ दूल्हे की माला ले गए। लूटी गई माला की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस माला में 500-500 रुपए के कुल 3000 नोट लगाए गए थे।

किराए पर लाया था माला

जानकारी के अनुसार एक जून को चूहड़पुर गांव में आमिर नाम के युवक की शादी थी। शादी के लिए उसका एक रिश्तेदार साद खान यह नोटों की माला लेकर आया था। पीड़ित साद ने बताया कि यह माला वह हरियाणा के तावडू से किराए पर लेकर आया था। जिसे शादी के बाद वापस हरियाणा लेकर जा रहा था।

यह वीडियो भी देखें

गाड़ी के मारी टक्कर

पीड़ित साद ने पुलिस को बताया कि शदी के बाद वह माला वापस देने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। चौपांकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर गांव से निकलते ही कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।​ जिससे वह नीचे गिर गया। हथियारबंद बदमाश उससे माला वाला बैग छीनने लगे। उसने विरोध किया तो उससे मारपीट कर बैग ले गए। मारपीट के दौरान साद के सिर में चोट लगी है।

पुलिस ने गठित की टीमें

लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। भिवाड़ी पुलिस जिले के डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि लुटेरों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है।