सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने अलवर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया है।
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम में हुए अभिनंदन समारोह में शिरकत की। साथ ही उन्होंने वी शक्ति ट्रस्ट की ओर से ई गुरुकुल-डिजिटल लाइब्रेरी कार्यक्रम के अंतर्गत 101 पुस्तकालयों की संकल्पना और दो ज्ञान वाहन (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि डोकलाम की चर्चा होती है तो कहा जाता है कि चीन ने हमारी जमीन दबा ली, लेकिन मैं कई जगह घूमकर आया हूं। एक इंच भी जमीन नहीं दबाई। राज्यपाल माथुर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 1962 में हम चीन से हारे थे। तब चीन हमारी जमीन में घुस गया था। उस समय दिल्ली में कमजोर नेता था, इसलिए जमीन दबा दी। अब नहीं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि बदला लिया जाएगा। आने वाले दिनों में पाकिस्तान में एक बूंद पानी नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा के सीएम बनने से अब कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।