अलवर

राजपुर बड़ा गांव में बघेरे का आतंक: पांच बकरियों को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

अलवर जिले के सकट क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव में रात एक बघेरे ने जमकर आतंक मचाया। गांव के एक बाड़े में घुसकर बघेरे ने पांच बकरियों का शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण

अलवर जिले के सकट क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव में रात एक बघेरे ने जमकर आतंक मचाया। गांव के एक बाड़े में घुसकर बघेरे ने पांच बकरियों का शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों के अनुसार, वह एक बकरी को मारकर अपने साथ जंगल की ओर ले गया।

इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत सरपंच सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राजगढ़ रेंज के कुंडला नाका स्थित राजपुर चौकी के वनपाल यशवंत यादव, वनकर्मी राजेश सैन और दुर्गादान ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क (पदचिह्न) लिए। वन विभाग की टीम ने पुष्टि की है कि हमला बघेरे (लेपर्ड) द्वारा किया गया है।

वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अपने पालतू पशुओं को सुरक्षित व मजबूत बाड़ों में रखने की सलाह दी है। साथ ही वन विभाग द्वारा बघेरे को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आस-पास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए।

Published on:
19 Jul 2025 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर