अलवर में रामगढ़ थाना क्षेत्र के करौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ।
अलवर। रामगढ़ थाना क्षेत्र के करौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। इस झगड़े में गंभीर घायन एक 5 वर्षीय बालक आरिफ पुत्र हसन की मौत हो गई। उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया और घायलों को रामगढ़ सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचाया।
पीड़ित आस मोहम्मद पुत्र सुफेदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 3 नवंबर को गांव का एक व्यक्ति जसमाल पुत्र हारून उसकी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था। इस संबंध में थाने में भी मामला दर्ज गया था। इसके बाद आरोपी जसमाल एक-दो दिन पहले ही गांव में आया था।
जब उन्होंने आरोपी से उनकी पुत्रवधु के बारे में पूछा तो उसके परिवार के लोग लड़ाई- झगड़े पर उतारू हो गए। इसी रंजिश को लेकर शनिवार को दोपहर बाद आरोपी ने अपने परिवार सहित उसके परिवार पर लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया।
रामगढ़ सीओ सुनील कुमार ने बताया कि झगड़े में मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।