बहरोड़-कोतवाली पुलिस ने शहर के कुंड रोड पर कार में आए बदमाशों का पीछा किया तो वे कार को बाजार में ले गए। जहां कार छोड़कर भागने लगे। यहां एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए छत पर चढ़कर कूद गया, जहां व्यापारियों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बहरोड़-कोतवाली पुलिस ने शहर के कुंड रोड पर कार में आए बदमाशों का पीछा किया तो वे कार को बाजार में ले गए। जहां कार छोड़कर भागने लगे। यहां एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए छत पर चढ़कर कूद गया, जहां व्यापारियों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ये बदमाश लूटपाट की वारदात करने जा रहे थे। पकड़ा गया बदमाश मुंडावर थाने का वांछित है और इस पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित है।
बहरोड़ डीएसपी कृतिका यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश खुरमपुर बावल हरियाणा निवासी जीतसिंह उर्फ जीतू जाट अपने साथी बिलाली बासदयाल निवासी सचिन गुर्जर उर्फ कालू बिलाली, पाछुडाला प्रागपुरा निवासी जीतू, नुहं मेवात हरियाणा निवासी अरबाज के साथ बहरोड़ के रिवाली गांव में अपने साथी से मिलने के लिए आए थे। सभी मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देख कर वह भाग निकले।
बदमाश जीतसिंह उर्फ जीतू जाट भागते समय बाजार में एक छत पर चढ़ गया, जहां पुलिस से बचने को कूदते समय व्यापारियों ने उसको दबोच लिया। इतने में ही पुलिस पहुंच गई, लोगों ने बदमाश पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पास से पिस्टल, मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश मुंडावर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहा था और आर्म्स एक्ट के मामले में सिटी पलवल हरियाणा में दर्ज मामले में पिछले 11 माह से फरार चल रहा था।