अलवर

VIDEO: करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

करगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह अलवर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1999 के करगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025

करगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह अलवर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1999 के करगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही युद्ध में शामिल हुए वीर सैनिकों, वीरांगनाओं और शौर्य पदक प्राप्त सैनिकों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।


इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय है, जिसमें राजस्थान के अनेक जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन पर विजय प्राप्त की। उन्होंने बताया कि करगिल युद्ध में बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है,

ताकि युवाओं को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके परिजन, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।

Published on:
26 Jul 2025 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर