अलवर

नटनी का बारा रूपारेल नदी के पानी में छाई जलकुंभी, नदी का बिगड़ा स्वरूप

नटनी का बारा रूपारेल नदी के पानी में इन दिनों जलकुंभी तेजी से फैलने लगी है।

less than 1 minute read
May 20, 2025
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: Beauty ; sceneMode: 0; cct_value: 5230; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 98.5545; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 51;

अकबरपुर. नटनी का बारा रूपारेल नदी के पानी में इन दिनों जलकुंभी तेजी से फैलने लगी है। यह नदी के पानी में पूरी तरह छा गई है। जलकुंभी की वजह से नदी का स्वरूप बिगड़ रहा है। साथ ही पानी का बहाव भी प्रभावित हो रहा है। जलकुंभी के छा जाने से जलीय जीव भी संकट में हैं।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। सरिस्का के पहाड़ों से बहने वाली रूपारेल नदी में गर्मी के आते ही जलकुंभी पानी में तेजी से पैर पसारना शुरू कर देती हैं। नटनी का बारा क्षेत्र की रूपारेल नदी में जलकुंभी इतनी फैल गई कि पानी नजर नहीं आता और नदी में चारों तरफ हरियाली ही नजर आ रही है। इससे नदी में पानी की गहराई का भी पता नहीं चल पाता।

फंस जाते है जलीय जीवजलकुंभी के कारण पानी में जलीय जीवों को भी परेशानी हो रही हैं। वे पानी से बाहर नहीं निकल पाते। स्थानीय निवासी रोहित वशिष्ठ का कहना है कि नटनी का बारा रूपारेल नदी के पानी में जलकुंभी से पानी का बहाव अवरूद्ध हो जाता है। जलकुंभी की पानी से सफाई की जानी चाहिए। बरसात के समय नदी का पानी आने पर जलकुंभी की वजह से बहाव प्रभावित हो जाता है और जयसमंद बांध में भी पानी कम पहुंच पाता है।

Published on:
20 May 2025 12:35 am
Also Read
View All

अगली खबर