अलवर

SUV की चाहत में खौफनाक वारदात: पति ने चुन्नी से पत्नी का गला घोंटा, फिर पुलिस को गुमराह करने की रची साजिश

Alwar Murder Case: पति ने चुन्नी से गला दबाकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की।

2 min read
Jan 22, 2026
राजस्थान पुलिस। पत्रिका फाइल फोटो

अलवर। एडीजे कोर्ट संख्या 2 की न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा ने दहेज हत्या के मामले में मृतका के पति को 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। लोक अभियोजक महेश मीणा ने बताया कि 5 दिसंबर, 2021 की रात एमआइए थाना क्षेत्र के बंजीरका गांव निवासी शाकिर ने दहेज के लिए अपनी पत्नी मनीषा उर्फ बस्सा की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घटना को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की और मृतका के गले से सोने की हंसली निकालकर ले गया।

हालांकि, जांच में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 23 गवाह और 31 दस्तावेजी साक्ष्य प्रदर्शित कराए गए, जिनके आधार पर आरोपी के खिलाफ दोषसिद्ध होने पर उसे सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें

PTI Recruitment: फर्जी डिग्री से 67 अभ्यर्थियों ने पाई नौकरी! राजस्थान से MP पहुंची SOG; 5 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

14 महीने पहले हुई थी शादी

मृतका मनीषा की 28 अक्टूबर, 2020 को बंजीरका निवासी शाकिर के साथ शादी हुई थी। आरोपी शाकिर टैंट हाउस पर काम करता था। पांच दिसंबर की रात को वह काम से घर से लौटा, उसने पहले अपनी पत्नी मनीषा उर्फ बस्सो के साथ मारपीट की। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी सोने की हंसली लेकर वापस टैंट हाउस पर चला गया। अगले दिन उसने पीहर पक्ष को सूचना दिए बिना शव को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू कर दी।

इस बीच गांव के किसी व्यक्ति ने मृतका के पिता कल्लू खान को फोन कर बेटी मौत की सूचना दी। जिसके बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव पर चोटों के निशान देखकर उन्हें हत्या का संदेह हुआ। इसके बाद मृतका के पिता ने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच के दौरान घटना के दौरान मृतका के पति के मोबाइल की लोकेशन घर पर मिली। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पांच लाख की नकदी व बोलेरो की मांग कर रहा था

मृतका के पिता कल्लू खान ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में 80 हजार रुपए की नकदी और बाइक सहित सारा सामान दहेज में दिया था। लेकिन बाद में उसका पति शाकिर दहेज पति 5 लाख रुपए की नकदी और एसयूवी की मांग करने लगा। इसको लेकर उसकी बेटी के साथ मारपीट के बाद उसकी हत्या कर दी।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी
: https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Sleeper Train: राजस्थान को जल्द मिल सकती है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए प्रस्तावित रूट

Also Read
View All

अगली खबर