गोविन्द पूनिया व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने दो माह के कार्यकाल में जनसहयोग से इतना विकास करवा दिया।
लक्ष्मणगढ़. क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बिचगांवा की तस्वीर जनसहयोग से बदल गई। प्रधानाचार्य त्रिभुवन सोनी की प्रेरणा और युवाओं की मेहनत से स्कूल को नया लुक मिला।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जनसहयोग का यह अनूठा उदाहरण है। ग्रामीणों के सहयोग से 5.50 लाख एकत्रित कर स्कूल में सुविधाओं का विकास किया। गोविंद पूनिया व अन्य लोगों ने घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगा। इस प्रयास से एकत्रित राशि से स्कूल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए।लगाए सीसीटीवी कैमरे, लैब भी स्थापित की
विद्यालय में 1.40 लाख से 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए। स्कूल परिसर व छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। 1.50 लाख से बरामदा बनवाया गया। 2.60 लाख से डिजिटल आईसीटी लैब स्थापित की गई, जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा। यह एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे भविष्य में भी ऐसे प्रयासों में सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। लाइब्रेरी में 9 कम्प्यूटर, बड़ी एलइडी टीवी, दो बड़े इन्वेंटर लगाए है। लैब का उद्घटान तत्कालीन एमडीएम महोकम सिंह ने किया। गोविन्द पूनिया व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने दो माह के कार्यकाल में जनसहयोग से इतना विकास करवा दिया।