राजगढ़ कस्बे के कुण्ड मोहल्ले के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की ओर से छोड़े गए सुसाइड नोट में दो युवतियों सहित तीन जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
अलवर। राजगढ़ कस्बे के कुण्ड मोहल्ले के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की ओर से छोड़े गए सुसाइड नोट में दो युवतियों सहित तीन जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना राजगढ़ के हेड कांस्टेबल चतरू राम ने बताया कि कस्बे के कुण्ड मोहल्ला निवासी ऋषभ विजय (24) पुत्र बिजेन्द्र ने मंगलवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिस उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत होने पर राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया।
उपचार के दौरान अलवर के सामान्य चिकित्सालय में मंगलवार की देर शाम ऋषभ की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि कुण्ड मोहल्ला गोविन्द देवजी मंदिर के पास के निवासी महेन्द्र कुमार विजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भतीजा ऋषभ विजय पुत्र बिजेन्द्र विजय ने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
उसकी मृत्यु का कारण जानने की कोशिश कि तो पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें दो युवतियों व एक युवक पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।