20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, रातभर बैठा रहा, सुबह करने लगा रोने का ड्रामा

रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के राणोली गांव में मंगलवार रात युवक ने गला दबा कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Feb 12, 2025

Husband Kills Wife

लालसोट (दौसा)। रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के राणोली गांव में मंगलवार रात युवक ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी से किसी बात पर झगड़ा होने के बाद आवेश में आने के बाद गला दबाकर मारने की बात कही है।

लालसोट डीएसपी दिलीप मीना ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राणोली गांव में विवाहिता का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर देखा तो पूनम देवी (30) पत्नी कमलेश प्रजापत के गले पर निशान थे। मामला संदिग्ध लगने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामगढ़ पचवारा अस्पताल लेकर आए। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया। मृतका के पिता घासीलाल पुत्र नानगराम निवासी अरण्या कलां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दी है। मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम के बाद शव को पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया।

रात 11 बजे दबाया गला, सुबह करने लगा रोने का ड्रामा

थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला कि विवाद के बाद कमलेश ने रात्रि 11 बजे ही अपनी पत्नी का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह रात भर बैठा रहा। सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली और वे पहुंचे तो वह रोने का ड्रामा करना लगा। सूचना मिलते ही पीहर पक्ष के लोग भी बुधवार सुबह राणौली पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा, बाइक सवार देवर-भाभी समेत तीन की मौत, रिश्तेदारों के कुंभ से लौटने के कार्यक्रम में जा रहे थे

खाना नहीं देती थी सास, पति करता था झगड़ा

पूनम के पिता घासीलाल प्रजापत ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी पूनम से पति कमलेश और सास-ससुर हर रोज झगड़ा करते थे। कमलेश हर रोज शराब पीकर उससे झगड़ा करता था और उसकी सास उसे खाने को भी नहीं देती थी। उसको खर्च के लिए पैसा भी नहीं देते थे। बेटी पूनम की 2015 में रानोली गांव के कमलेश प्रजापत से शादी हुई थी। मृतका के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 4 साल और छोटा 2 साल का है। कमलेश मजदूरी करता है। घटना के समय घर में पति-पत्नी के अलावा दोनों बच्चे ही थे।