8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा, बाइक सवार देवर-भाभी समेत तीन की मौत, रिश्तेदारों के कुंभ से लौटने के कार्यक्रम में जा रहे थे

राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार देवर-भाभी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 साल की बालिका भी शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
dholpur accident

धौलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुंबई पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार देवर-भाभी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 8 साल की बालिका भी शामिल है। हादसे में डेढ़ साल का मासूम जिंदा बच गया। घटना की सूचना पर पहुंची मनिया थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को मनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार लोग गांव फिरोजपुर से मनियां थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे। ये लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौटे रिश्तेदारों की ओर से घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-मुम्बई पर सूआ के पास गांव के पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 18 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार उछल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे में विकास पुत्र राकेश लोधी निवासी फिरोजपुर थाना मनिया, नत्थो पत्नी सोनू लोधी निवासी फिरोजपुर और अनुष्का 8 साल पुत्री प्रताप लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक डेढ़ साल का बच्चा बच गया।

थानेदार ने गोदी में उठाया बच्चा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानेदार रामनरेश मीणा ने बालक को अपनी गोदी में उठा लिया और उसे दुलारते दिखे। उन्होंने मृतकों के शवों को मनिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।