अंबिकापुर

4 people blown in river: Video: नदी में अचानक आई बाढ़, खुखड़ी-पुटू बीनकर लौट रहे मां-बेटे समेत 4 लोग बहे, रेस्क्यू जारी

4 people blown in river: 22 घंटे बाद भी नहीं चल सका है पता, नदी में बहने वालों में 2 महिलाएं, एक 8 वर्षीय बालिका व एक 3 वर्ष का बालक शामिल, प्रशासनिक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची, एसडीआरएफ चला रहा रेस्क्यू अभियान

2 min read
Police on the spot

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 2 महिलाएं व 2 बच्चे गुरुवार की शाम मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में बह गए। इसमें मां-बेटा (4 people blown in river) भी शामिल हैं। घटना के 22 घंटे गुजर जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। मौके पर प्रशासनिक, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वहीं किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है। इसी बीच सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जशपुर से बहने वाली मैनी नदी से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आई है।

दरअसल ग्राम ढोढ़ागांव निवासी सोमारी पति कसटू 45 वर्ष, बीनावती पति सुरेश 30 वर्ष, उसका 3 वर्षीय पुत्र आर्यस व पड़ोस की 6 वर्षीय बालिका अंकिता लकड़ा पिता अजीत 8 वर्ष गुरुवार को खुखड़ी-पुटू बीनने जंगल की ओर गए थे। शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच चारों (4 people blown in river) घर लौट रहे थे।

Flood in Maini River

वे मैनी नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक नदी में बाढ़ आ गई। इससे चारों बह (4 people blown in river) गए। देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि वे शाम को मैनी नदी पार करते देखे गए थे।

4 people blown in river: चल रहा है रेस्क्यू

जब रात से लेकर सुबह तक चारों घर नहीं पहुंचे तो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामले (4 people blown in river) की सूचना केरजू चौकी व सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। घटना के करीब 22 घंटे बीत जाने के बाद भी चारों का पता नहीं चल सका है।

बारिश से नदी लबालब

पिछले 4 दिनों से सरगुजा संभाग में मानसूनी बारिश हो रही है। इससे नदियों में पानी भर गया है। जिस जगह पर चार लोगों के बहने की घटना (4 people blown in river) हुई, वह नदी जशपुर-सरगुजा जिले के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ता है।

Maini river

गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर व पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से मैनी नदी में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, इसी बीच यह घटना हो गई।

Updated on:
20 Jun 2025 04:13 pm
Published on:
20 Jun 2025 04:06 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर