7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Water in Hospital: Video: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का ऐसा हाल, पहली ही बारिश में पानी से लबालब जिला अस्पताल- देखें वीडियो

Rain Water in Hospital: चिरमिरी स्थित जिला अस्पताल में भरा पानी, अस्पताल बिल्डिंग के छत का पानी सीढिय़ों से होकर अस्पताल के कमरों में भरा

2 min read
Google source verification
Rain water full in hospital

Rain water entered in District hospital Chirimiri

बैकुंठपुर। सरगुजा संभाग में 3 दिन से मॉनसूनी बारिश हो रही है। इस बारिश ने कई अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को एमसीबी जिले के चिरमिरी में बारिश हुई। इस दौरान जिला अस्पताल (Rain Water in Hospital) के कमरों में पानी भर गया। इससे वहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों व मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारी बरामदे व कमरों से पानी निकालते दिखे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम आपको बता दें कि यह स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का जिला अस्पताल है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले एमसीबी के चिरमिरी जिला अस्पताल में पहली ही बारिश में पानी भर गया। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश (Rain Water in Hospital) के बाद पानी छत के ऊपर से सीढिय़ों के सहारे बरामदे व कमरे में भर गया।

यह देख वहां पदस्थ कर्मचारी सकते में आ गए। वे काफी देर तक बारिश का पानी निकालते रहे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कोसते दिखे। अस्पताल में पानी भरने (Rain Water in Hospital) का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Child swallowed coin: खेल-खेल में बच्चे ने निगल लिया 5 रुपए का सिक्का, गले में फंसने आफत में पड़ी जान, फिर डॉक्टर बने भगवान

Rain Water in Hospital: अस्पताल में मीडिया के प्रवेश पर लगाया था प्रतिबंध!

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 13 जून को एक आदेश जारी कर मेडिकल कॉलेज व इससे संबद्ध अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर रोक (Rain Water in Hospital) लगाई गई थी। अस्पताल में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी से पूछकर ही प्रवेश देने की बात कही गई थी।

इसे लेकर मीडियाकर्मियों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकार अस्पतालों में क्या छिपाना चाह रही है। विरोध को देखते हुए सीएम ने गुरुवार को तल्ख टिप्पणी करते हुए इस आदेश को रद्द किया।