10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Child swallowed coin: खेल-खेल में बच्चे ने निगल लिया 5 रुपए का सिक्का, गले में फंसने आफत में पड़ी जान, फिर डॉक्टर बने भगवान

Child swallowed coin: गले में सिक्का फंसने के बाद बालक की हालत हो गई खराब, जनप्रतिनिधियों की सूचना पर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला सिक्का

Child swallowed coin
X-Ray report and 5 rupees coin removed by doctor

बैकुंठपुर. 5 वर्षीय एक बालक ने गलती से 5 रुपए का सिक्का निगल (Child swallowed coin) लिया। सिक्का उसके गले में जाकर फंस गया, इससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया। यहां नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ व उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन कर गले में फंसा सिक्का निकाला गया। इससे बच्चे की जान बच गई। डॉक्टरों का कहना है कि छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें।

कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 13 निवासी सार्थक पिता राजेश विश्वकर्मा (5) ने अनजाने में खेलते समय एक सिक्का निगल (Child swallowed coin) लिया। सिक्का मासूम के गले में फंस गया। इससे उसकी बच्चे की तबीयत बिगडऩे लगी।

यह देख परिजनों ने इसकी सूचना नपा उपाध्यक्ष को दी। नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने डॉक्टर को फोन कर सूचना दी कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक (Child swallowed coin) है, उसे तुरंत इलाज की आवश्यकता है।

इस पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल के मार्गदर्शन में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र चौहान एवं उनकी टीम जिला अस्पताल लेकर आए। बच्चे की जांच कर उपचार शुरू किया और गले में फंसे सिक्के (Child swallowed coin) को निकाला गया। फिलहाल बच्चे की हालत अब ठीक है।

ये भी पढ़ें:Big incident: नपं अध्यक्ष की बाड़ी में डबरी में मिली 6 वर्षीय बालिका की लाश, जिंदा होने की आस में नानी भी कूदी

Child swallowed coin: CMHO बोले- बच्चों को इन चीजों से रखें दूर

सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह ने अभिभावकों से कहा है कि छोटे बच्चों को सिक्का, पिन, सुई, कांच, छोटी गिट्टी या किसी भी प्रकार की छोटी वस्तुओं से दूर रखें, क्योंकि ये जानलेवा (Child swallowed coin) साबित हो सकती हैं।

छोटे बच्चों की निगरानी हमेशा रखें। ऐसी छोटी वस्तुएं बच्चों की पहुंच से दूर रखें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना देरी नजदीकी अस्पताल पहुंचे।