अंबिकापुर

ACB arrested DEO: एसीबी ने सूरजपुर डीईओ को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB arrested DEO: 5 निजी स्कूल के संचालकों ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत, एसीबी ने डीईओ कार्यालय में मारा छापा

2 min read

अंबिकापुर. एसीबी की टीम ने सूरजपुर के डीईओ रामललित पटेल (ACB arrested DEO) को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि में से 10 प्रतिशत की डिमांड डीईओ द्वारा संचालकों से की गई थी। इस पर 5 स्कूल के संचालकों ने मामले की शिकायत संभागीय एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार की शाम डीईओ के कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने रिश्वत की रकम लेते ही उन्हें दबोच लिया। एसीबी ने डीईओ को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूल में दाखिला लिए बच्चों के एवज में संचालकों को शासन की ओर से प्रतिपूर्ति की राशि दी जाती है। इधर सूरजपुर डीईओ (ACB arrested DEO) रामललित पटेल द्वारा उक्त प्रतिपूर्ति की राशि रिलीज करने के एवज में स्कूलों से 10 प्रतिशत राशि की डिमांड की गई थी।

स्कूल संचालक उन्हें रुपए नहीं देना चाहते थे। ऐसे में 5 निजी स्कूल के संचालकों ने मामले की शिकायत एसीबी के संभागीय कार्यालय अंबिकापुर में की थी। स्कूल संचालकों (ACB arrested DEO) ने बताया कि उनसे 2 लाख रुपए की डिमांड डीईओ द्वारा की गई है। 1 लाख 82 हजार में सौदा तय हुआ था।

ACB arrested DEO: पहली किश्त लेते किया गिरफ्तार

शिकायत की पुष्टि करने के बाद शुक्रवार की शाम एसीबी की टीम ने डीईओ को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। योजना के अनुसार एसीबी ने केमिकल लगे 1 लाख रुपए सूरजपुर के रामरति पब्लिक स्कूल के संचालक के हाथों डीईओ को देने कार्यालय में भेजा।

इस दौरान टीम आस-पास ही तैनात थी। जैसे ही डीईओ ने रिश्वत (ACB arrested DEO) के 1 लाख रुपए लिए, टीम ने उन्हें दबोच लिया। एसीबी ने डीईओ के खिलाफ 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रही है।

कार्यालय से 2 लाख रुपए और जब्त

1 लाख रुपए के साथ दबोचने के बाद एसीबी की 7 सदस्यीय टीम (ACB arrested DEO) द्वारा डीईओ कार्यालय की भी जांच की गई। इस दौरान दफ्तर से 2 लाख रुपए और मिले, जिसे अन्य निजी स्कूल के संचालकों से डीईओ ने बतौर रिश्वत ली थी। एसीबी द्वारा डीईओ के निवास स्थल पर भी दबिश दी गई है। मामले की जांच चल रही है।

इन 5 स्कूल के संचालकों ने की थी शिकायत

आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि में से रिश्वत की डिमांड किए जाने की शिकायत (ACB arrested DEO) सूरजपुर जिले के 5 निजी स्कूल के संचालकों द्वारा की गई थी। इनमें रामरति पब्लिक स्कूल सूरजपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव व लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला शामिल हैं।

Updated on:
14 Feb 2025 08:17 pm
Published on:
14 Feb 2025 08:16 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर