अंबिकापुर

AK-47 theft case: Video: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस

AK-47 theft case: पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में, एके-47 रायफल, कारतूस के अलावा चोरी गए जेवर भी बरामद, पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा

2 min read
Police in Constable house

अंबिकापुर. आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस (AK-47 theft case) के अलावा कैश व सोने-चांदी के जेवर की चोरी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की रायफल व कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को घर के बगल में जमीन में गाड़ दिया था। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी की मां को भी हिरासत में लिया है। पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। वह बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर का गनमैन (AK-47 theft case) है। 30 मार्च को वह सीईओ के साथ बलरामपुर से अंबिकापुर आया था। 1 April को वह पत्नी के साथ अपने गृहग्राम बटईकेला गया था।

इस दौरान उसने अपनी एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस घर में छोड़ रखा था। वहां से 2 April की रात लौटा तो चोरी की बात पता चली। चोरों ने एके-47 रायफल व 90 कारतूस, (AK-47 theft case) कैश तथा सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी थी।

AK-47 theft case: घर में सो रहा था आरोपी

आरक्षक के घर लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदेही गांधीनगर शिव मंदिर के पीछे गली में रहने वाले सागर चौहान (AK-47 theft case) के घर पहुंची। सागर के बारे में पूछे जाने पर उसकी मां ने बताया कि वह घर में नहीं है। वह बनारस गया है।

Constable houe

पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वह कमरे में सो रहा था। पुलिस ने उससे रायफल के बारे में पूछताछ की तो अपने साथी गांधीनगर स्कूल के सामने आगे वाली गली में युवक प्रह्लाद के साथ चोरी (AK-47 theft case) करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी सागर व प्रह्लाद को गिरफ्तार किया है।

जमीन में गाडक़र रखे थे रायफल व कारतूस

दोनों आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस (AK-47 theft case) को जमीन में गाडक़र छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। वहीं चोरी के जेवर भी आरोपियों से बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरियों के मामले में भी पूछताछ कर रही है।

Updated on:
04 Apr 2025 08:12 pm
Published on:
04 Apr 2025 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर