अंबिकापुर

Incinerator: 1 करोड़ की मंगाई एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन, अब तक ट्रायल नहीं, एक भी मवेशी का नहीं हो सका अंतिम संस्कार

Incinerator: नगर निगम प्रशासन की सुस्त कार्यशैली, शहर में मृत होने वाले मवेशियों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार हो सके, इस वजह से खरीदी गई थी मशीन

2 min read
Animal carcass incinerator machine (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. शहर में मवेशियों के शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करने के लिए नगर निगम ने एक साल पहले लगभग 1 करोड़ की लागत से एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन (Incinerator) स्थापित की थी। यह मशीन शहर से दूर भि_ीकला में लगाई गई थी, ताकि मवेशियों के शवों का सुरक्षित और पर्यावरण तरीके से निपटान किया जा सके। हालांकि, दुर्भाग्यवश, आज तक इस मशीन का ट्रायल भी नहीं हुआ है और न ही कोई मवेशी का अंतिम संस्कार इसमें किया गया है। इस स्थिति के कारण, मवेशियों के मृत शरीरों को खुले में फेंका जा रहा है या फिर उन्हें दफन किया जा रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि न केवल शहर का पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए नगर निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए थे।

नगर निगम क्षेत्र में आए दिन आवारा व पालतू मवेशियों की मौत (Incinerator) हो रही है। एक वर्ष पूर्व नगर निगम की सामान्य सभा में पार्षदों ने चिंता व्यक्त की थी और मवेशियों के अंतिम संस्कार के लिए एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन खरीदी करने का निर्णय लिया था। उस समय निगम में कांग्रेस की सरकार थी।

ये भी पढ़ें

Murder in Ambikapur: पत्नी को थी शराब की लत, अवैध संबंध का भी था शक, गुस्साए पति ने बेटी के साथ मिलकर मार डाला

शासन द्वारा स्वीकृत लगभग 1 करोड़ रुपए से मशीन (Incinerator) की खरीदी की गई थी। इसके बाद शहर से दूर भि_ीकला में इसके लिए प्लांट का निर्माण कराया गया था और मशीन (Incinerator) लगाई गई थी। विडंबना यह है कि एक वर्ष बीतने के बाद भी मशीन का ट्रायल तक नहीं हुआ। मशीन केवल शो पीस बनकर रह गई है और जंग खा रही है।

गोदाम के रूप में किया जा रहा उपयोग

1 करोड़ खर्च होने के बावजूद भी प्लांट व मशीन (Incinerator) का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। प्लांट का उपयोग निगम द्वारा गोदाम के रूप में किया जा रहा है। मशीन जंग खा रही है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, मशीन की वारंटी व मेंटनेंस समय भी कंपनी की शर्त में खत्म हो रही है।

गुणवत्ताविहीन होने के भी लग रहे आरोप

सूत्रों के अनुसार जिस मानक की मशीन (Incinerator) लगाई जानी थी, वह नहीं लगी है। छोटी व गुणवत्ताविहीन मशीन लगी हैं। इसमें बड़े साइज के मवेशियों के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता है। कमीशन के खेल में मशीन की खरीदी गुणवत्ताविहीन की गई है।

ये है एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन

एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन का उपयोग मृत पशुओं (पालतू या अन्य) के शवों को उच्च तापमान पर जलाकर सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से निपटाने (Incinerator) के लिए किया जाता है। इससे रोग फैलने का खतरा कम होता है और राख बचती है, जिसका उपयोग खाद के रूप में भी किया जा सकता है।

Incinerator: एनओसी लेने में लग गया समय- आयुक्त

इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त डीएन कश्यप का कहना है कि पर्यावरण विभाग से एनओसी लेने में समय लगा। एनओसी अब मिल गई है। मवेशियों के शव के अंतिम संस्कार (Incinerator) के लिए एनिमल कारकस इनसिनरेटर मशीन का उपयोग जल्द शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Railway news: दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस और अंबिकापुर-शहडोल मेमू ट्रेन का बदल गया समय, जानिए अब कितने बजे है टाइमिंग

Published on:
03 Jan 2026 12:46 pm
Also Read
View All
Triple Talaq: तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला, पहुंची थाना, बोली- दूसरी महिला से अवैध संबंध का किया था विरोध

Wife murder: शराबी पति ने पहले पत्नी का दबा दिया मुंह, फिर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

School holiday: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरगुजा व बलरामपुर के स्कूलों में कलेक्टर ने घोषित की छुट्टी

NHRC ordered to CS: डॉक्टर-नर्सों की लापरवाही से हुई थी महिला की मौत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार से कहा- दें 5 लाख का मुआवजा

Letter to PM Modi: सिंगल यूज प्लास्टिक रैपरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने छात्रों ने PM को भेजा पत्र, 75 हजार लोगों से हस्ताक्षर भी कराया

अगली खबर