अंबिकापुर

Army Chief Upendra Dwivedi: नए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी को क्यों है छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव, माता-पिता संग रहते थे यहां

Army Chief Upendra Dwivedi: वर्ष 1972 में माइनिंग ऑफिसर पिता के ट्रांसफर के बाद आए थे अंबिकापुर, शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से की थी 5वीं कक्षा पास, स्कूल प्रबंधन में हर्ष का माहौल

3 min read

Army Chief Upendra Dwivedi: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। वे 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल का अंबिकापुर से भी गहरा नाता रहा है। यहां उनकी यादें छिपी हुई है। वर्ष 1972 में माइनिंग ऑफिसर पिता के ट्रांसफर के बाद अंबिकाुपर आए थे और देवीगंज रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 5वीं की पढ़ाई की थी। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सेना प्रमुख चुने जाने पर 1972 की यादें ताजा हो गई। उस समय स्कूल के प्राधानाचार्य कपीलदेव नारायण पांडेय थे। 5वीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 1973 में वे पिता के साथ रीवां लौट गए थे।


जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को नए आर्मी चीफ (Army Chief Upendra Dwivedi)का कार्यभार संभालेंगे। वे जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं का बेहतर ऑपरेशनल अनुभव है।

वर्तमान में वे सेना के वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ के रूप में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि जनरल मनोज पांडे 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। वरिष्ठता के आधार पर उपेंद्र द्विवेदी को इस पद के लिए चुना गया है।

गांधी चौक शासकीय क्वार्टर में रहते थे

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के सेना प्रमुख चुने जाने के बाद 51 वर्ष पूर्व अंबिकापुर की यादें ताजा हो गई। इनके पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अधिकारी थे। उनके स्थानांतरण के दौरान जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Army Chief Upendra Dwivedi) पिता के साथ 1972 में अंबिकापुर आए थे। यह पिता के साथ गांधी चौक स्थित शासकीय आवास में रहते थे।

पिता ने इनका दाखिला सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 5वीं में कराया था। इनका नाम स्कूल के रिकॉर्ड आज भी दर्ज है। स्कूल की वर्तमान प्राचार्य मीरा साहू ने रिकॉर्ड के आधार पर बताया कि उपेन्द्र द्विवेदी मूलत: रीवां मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने पांचवीं बोर्ड की परीक्षा यहां से पास की थी।

Army Chief Upendra Dwivedi: एक वर्ष रहने के बाद चले गए थे वापस

एक वर्ष रहने के बाद पिता का वापस रीवां क्षेत्र में तबादला होने पर वे यहां से चले गए और पांचवी की प्रावीण्यता के आधार पर सैनिक स्कूल रींवा में छठवीं में प्रवेश लिया। सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की।

सैन्य कॉलेज में स्नातक उपरांत वर्ष 1984 में भारतीय सेना में कमीशन लिया। उनके सहपाठियों के अनुसार बचपन से उनमें नेतृत्व के गुण थे और वे गंभीर रहते थे।

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन में हर्ष

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रह चुके लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के सेना प्रमुख चुने जाने के बाद स्कूल प्रबंधन में हर्ष है। स्कूल की प्राचार्य मीरा साहू ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Army Chief Upendra Dwivedi) के सेना प्रमुख चुने जाने पर स्कूल में एक कार्यक्रम में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 1972 में उनके सहपाठियों का सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा। इनके एक सहपाठी राजेश सिंह दरिमा शासकीय स्कूल में व्याख्याता हैं।

Also Read
View All
Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

Car accident: तेज रफ्तार कार कई बार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां और 2 युवक गंभीर

अगली खबर