अंबिकापुर

Arrested with pistol: देशी पिस्टल लेकर बाइक पर घूम रहे शहर के 2 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Arrested with pistol: कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना, घेराबंदी कर दोनों युवकों को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल

2 min read
2 youth arrested with pistol

अंबिकापुर. 13 नवंबर को देशी पिस्टल के साथ 2 युवक शहर से लगे ग्राम सोनपुर में बाइक पर सवार होकर घूम रहे थे। इसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से कोतवाली पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उनकी घेराबंदी की। फिर उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल (Arrested with pistol) जब्त कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामले (Arrested with pistol) के संबंध में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि 13 नवंबर को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के 2 युवक बाइक पर सवार होकर ग्राम सोनपुर में घूम रहे हैं। उन्होंने अपने पास पिस्टल रखा हुआ है।

Seized pistol

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो एक नग देशी पिस्टल पाया गया। पुलिस ने पिस्टल जब्त किया है।

Arrested with pistol: ये हैं पकड़ गए आरोपी

पुलिस ने आरोपी अभिषेक शर्मा (19) व सचिन प्रतापपुरी (19) निवासी शिव मंदिर के पास मगरढोढ़ा शिकारी रोड बौरीपारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Arrested with pistol

कार्रवाई (Arrested with pistol) के दौरान उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक विवेक राय, शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता शामिल रहे।

Published on:
14 Nov 2024 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर