Beaten video viral: घायल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
अंबिकापुर. 6 दिन पूर्व कार व बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक व उसके साथियों के साथ रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसका वीडियो (Beaten video viral) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीडि़त युवक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के 4 दिन बाद ही पुलिस ने हमला करने वाले एक नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा नेहरूनगर निवासी हर्षित चक्रवर्ती 10 जनवरी को अपने साथियों के साथ बाइक से मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। इसी बीच विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुष जायसवाल एवं अन्य कार एवं दोपहिया वाहन से वहां पहुंचे और हर्षित एवं उसके साथियों का रास्ता (Beaten video viral) रोक लिया।
इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नीयत से लोहे के रॉड एवं धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल (Beaten video viral) हुआ था।
हमले में गंभीर चोट लगने से हर्षित को रायपुर रेफर कर दिया गया है। रेफर होने से पूर्व हर्षित ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(1), 109(1), 3(5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
विवेचना के दौरान गांधीनगर पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग व आरोपी विनीत बोस उम्र 24 वर्ष निवासी डिगमा नेहरू नगर, गांधीनगर को गिरफ्तार (Beaten video viral) किया है। वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विनीत बोस के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।