6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber fraud: व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर साथी शिक्षिका से 80 हजार की ठगी, भाई के दशगात्र में हुई थी शामिल

Cyber fraud: स्वामी आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका हुई ठगी की शिकार, साथ में पढ़ाने वाली शिक्षिका के व्हाट्सएप नंबर से आया था पैसे भेजने का मैसेज

2 min read
Google source verification
CG High Court: कोर्ट में पेंडेंसी 5 लाख से ज्यादा मामले, जजों की कमी समेत कई वजह आए सामने

महिला अधिकारी ठगी का शिकार (Photo Patrika)

अंबिकापुर। साइबर ठग द्वारा एक शिक्षिका का व्हाट्सएप अकाउंट हैक (Cyber fraud) कर उसकी साथी शिक्षिका के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 80 हजार रुपए ठग लिए गए। इस दौरान पीडि़त शिक्षिका अपने भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मैसेज पढऩे के बाद उसने 3 बार में 80 हजार रुपए हैकर द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिए थे। जब वह स्कूल पहुंची तो व्हाट्सएप हैक के बारे में पता चला। पीडि़त शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है।

सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस ने बताया कि पार्वती राजवाड़े स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय लखनपुर में शिक्षिका है। इसी विद्यालय में दीप्ति पाठक भी पढ़ातीं हैं। 9 जनवरी को पार्वती अपने स्व. भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अवकाश लेकर (Cyber fraud) ग्राम आमादरहा गई थी।

इसी बीच दीप्ति पाठक के व्हाट्सएप नंबर से पार्वती के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है। मुझे 36 हजार की तत्काल जरूरत है। मैसेज (Cyber fraud) में यह भी लिखा था कि 2 घंटे में वापस कर दूंगी।

साथी शिक्षिका का मैसेज देखकर पार्वती ने भेजे गए नंबर पर तत्काल पहले 36 हजार, फिर और पैसे मांगने पर 24 हजार तथा एक दूसरे नंबर पर 28 हजार कुल 80 हजार रुपए भेज दी।

यह भी पढ़ें:Tatapani festival: तातापानी महोत्सव में मिथुन के गानों ने मचाई धूम, ट्रायबल फैशन वॉक ने भी लूटी महफिल

Cyber fraud: दो दिन बाद स्कूल पहुंची तो चला पता

अवकाश खत्म होने पर 11 जनवरी को शिक्षिका पार्वती राजवाड़े स्कूल पहुंची तो पता चला कि शिक्षिका दीप्ति पाठक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया था। दीप्ति ने मैसेज नहीं भेजा था।

साइबर ठगी (Cyber fraud) का शिकार होने पर शिक्षिका पार्वती ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 66 डी, 318(4) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग