अंबिकापुर

Big fraud: पति-पत्नी का कारनामा: समूह की महिलाओं के नाम पर 15 लाख का लोन लेकर किया गबन, दिए मात्र 10-10 हजार

Big fraud: दंपती ने स्टांप में लिखकर दिया कि वे लोन की किश्त पटाएंगे, उन्हें हर महीना भत्ता देंगे, लेकिन अब लोन भी नहीं पटा रहे, बैंक अब महिलाओं को कर रहा परेशान, महिलाओं ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Gandhinagar Police station

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 निवासी पति-पत्नी द्वारा शहर के कई वार्डों में पहले महिला स्व-सहायता समूह बनाया गया। फिर महिलाओं के नाम पर बैंक से 15 लाख रुपए लोन निकलवाकर धोखाधड़ी (Big fraud) करने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी ने कहा था कि लोन की किश्त वे पटाएंगे, लेकिन अब बैंक द्वारा रुपए पटाने उन्हें नोटिस जारी किया गया है। समूह की महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दंपती के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

अंबिकापुर निवासी सीतारा मानिकपुरी ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट (Big fraud) में बताया है कि वार्ड क्रमांक 8 गांधीनगर निवासी मधुमिता पाल व मनेन्द्र पाल दोनों पति-पत्नी हैं। इन दोनों ने मिलकर पहले शहर के कई वार्डों में पहले महिला स्व-सहायता समूह बनवाया। फिर समूहों के नाम पर दोनों ने बैंकों से ऋण निकलवाया।

बैंक से लोन निकलवाने के बाद सभी महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देकर बाकी के रुपए (Big fraud) रख लिए। उनके द्वारा कहा गया कि लोन का किश्त मेरे द्वारा जमा किया जाएगा।

इसके हलावा हर महीने महिलाओं को रोजगार भत्ता दिया जाएगा। ये सभी बातें दंपती द्वारा स्टांप पर लिखकर दिया गया था। दंपती ने विभिन्न वार्ड से 30-40 महिला समूहों के प्रत्येक सदस्यों के नाम पर 40-50 हजार रुपए लोन लिए हैं।

Big fraud: बैंक बना रहा दबाव

प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि बैंक अब समूह की महिलाओं पर लोन की किश्त जमा करने के लिए दबाव बना रहा है। दंपती द्वारा कुल 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी (Big fraud) करने का मामला है। गांधीनगर पुलिस ने दंपती के खिलाफ धारा 3(5), 318(4) के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

इन महिलाओं के नाम पर निकाले गए ऋण

दंपती ने समूह बनाकर जिन महिलाओं के नाम पर लोन (Big fraud) निकाला है, उनमें कलावती, आशा विश्वास, रेखा, रजमन बाई, लक्ष्मनिया, सविता पासवान, सरिता देवी, आशा किण्डो, अनिता तिर्की, विसुन्ति देवी, लक्ष्मी गुप्ता, मिथला यादव, हेमलता, लीलावती, श्यामपति, संयुक्ता कंसारी, अनिता देवी, पूर्णिमा कुमारी, मुन्नी देवी, सोना देवी, सरिता मांझी, मानमति, अर्चना, सुनिता ठाकुर, महिमा, शशि रोशन, मोनिका शामिल हैं। अब दंपती द्वारा 15 रूपए का गबन कर ऋण की राशि अदा नहीं की जा रही है।

Published on:
17 May 2025 08:01 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर