Big incident during sacrifice: मन्नत पूरी होने के बाद परिवार के साथ बकरे की बलि देने धाम में गया था ग्रामीण, मातम में बदली खुशियां
अंबिकापुर. मन्नत पूरी होने के बाद एक ग्रामीण अपने परिवार के साथ रविवार की सुबह खोपा धाम में बकरे की बलि देने गया था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक (Big incident during sacrifice) आ गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां हालत में सुधार होने पर उसे घर ले जाया जा रहा था। इसी बीच उसे मेजर अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से मन्नत पूरी होने की खुशी मातम में बदल गई।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी केंदा राम (50) वर्ष ने कुछ समय पूर्व खोपा धाम में मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद रविवार को परिवार व रिश्तेदारों के साथ बकरे की बलि देने खोपा धाम गया था। धाम में पूजा अर्चना के पश्चात जैसे ही बकरे की बलि (Big incident during sacrifice) दी गई, केंदा राम को हार्ट अटैक आ गया।
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के 2 घंटे बाद उसकी हालत में सुधार आया तो परिजन उसे घर ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में उसे फिर अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
मन्नत पूरी होने पर केंदा राम जहां खुश था, वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल था। घर वाले मन्नत पूरी करने खोपा धाम पहुंचे थे। इसी बीच अचानक हार्ट अटैक (Big incident during sacrifice) से केंदा राम की मौत हो जाने से मन्नत की खुशियां मातम में बदल गईं।