
Girl skeleton found
प्रतापपुर। सूरजपुर जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत निवासी 11 माह से गायब पंडो जनजाति की युवती का रविवार को सोनगरा जंगल में कंकाल मिला है। उसकी हत्या (CG murder case) पति की तरह साथ रह रहे प्रेमी ने कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद वह दफन किए गए स्थल तक पुलिस को ले गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदकर युवती का कंकाल बरामद किया है। मृतका का पिता भी 6 माह से लापता है। उसकी भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूरजपुर जिले के सोनगरा से लगे ग्राम झिंगादोहर निवासी युवती सीमा पंडो पिता सोहरलाल जनवरी 2024 में अचानक गायब (CG murder case) हो गई थी। उसकी मां इंद्रमणि पंडो ने उसके लापता हो जाने की रिपोर्ट खडग़वां चौकी में दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि सीमा गांव के ही चंद्रिका राजवाड़े के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी।
उसे चंद्रिका पर ही शक था। महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले की जांच नहीं की। पुलिस ने चंद्रिका राजवाड़े से भी ढंग से पूछताछ नहीं की थी, जबकि उसने 3 बार मामले की शिकायत की।
मृतका की मां का कहना है कि बेटी के लापता (CG murder case) होने की शिकायत 3 बार उसने चौकी में की, लेकिन पुलिस ने उसकी खोजबीन करने की जगह उनके साथ ही दुव्र्यवहार किया। उसने बताया कि उसके पति सोहरलाल भी 6 माह से लापता है, उनका भी कहीं पता नहीं चल रहा है।
इधर सूरजपुर के नवपदस्थ एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के सभी थाना-चौकियों के प्रभारियों को पुराने मामले के निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में लापता सीमा पंडो (CG murder case) के संबंध में पुलिस ने उसके प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव दफन करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर युवती का कंकाल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है। सोमवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
Published on:
24 Nov 2024 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
