अंबिकापुर

BMO removed: Video: अस्पताल से नदारद BMO को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक ने हटाया, बोले- इसकी लगातार मिल रही थीं शिकायतें

BMO removed: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे संयुक्त संचालक, कई कर्मचारी भी ड्यूटी से थे गायब, सभी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

3 min read
JD Health see attendance sheet (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने शुक्रवार को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमओ समेत कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर उन्होंने बीएमओ के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें प्रभार से हटा (BMO removed) दिया है। जबकि अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संयुक्त संचालक का कहना है कि बीएमओ को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पहले भी उन्हें नोटिस जारी करने के बाद भी काम करने के तरीके में सुधार नहीं आया, इस वजह से कार्रवाई की गई।

JD Health removed BMO (Photo- Patrika)

उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैंकरा (BMO removed) को स्वास्थ्य विभाग सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने पद से हटा दिया है। उनकी जगह डॉ. संजीव कुमार तिग्गा को बीएमओ का प्रभार सौंपा गया है। दरअसल बीएमओ और अस्पताल संचालन में लापरवाही को लेकर लगातार उन्हें शिकायतें मिल रहीं थी।

मरीजों के परिजन से लेकर कर्मचारी संघ तक ने शिकायत की थी कि इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भी समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद संयुक्त संचालक (BMO removed) शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

यहां जांच में उन्होंने पाया कि बीएमओ व अस्पताल संचालन के संबंध में की गईं सभी शिकायतें सहीं हैं। कई कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।

BMO removed: निरीक्षण में मिली ये खामियां

संयुक्त संचालक के निरीक्षण (BMO removed) में ओपीडी सेवाओं का संचालन समय अनुसार नहीं किया जाना पाया गया। लैब एवं दवा वितरण सेवाएं बंद मिली। अस्पताल में सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। अस्पताल के कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर की जांच की तो व्यवस्थित नहीं मिला।

JD health inspected hospital (Photo- Patrika)

हाजिरी रजिस्टर की जांच में 10 से 11 अधिकारी-कर्मचारी बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। बड़ी बात यह रही कि बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैकरा भी अनुपस्थित थे, जिन पर स्वास्थ्य केन्द्र के सुव्यस्थित संचालन का पूरा दारोमदार था।

ये बोले संयुक्त संचालक

संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनएच पर स्थित है। दुर्घटना में घायलों को वहां लाया जाता है, लेकिन ये शिकायतें मिलती थीं कि समय पर उन्हें उपचार नहीं मिल पाता है। मरीजों के परिजन, कर्मचारी संघ व थाने की ओर से भी शिकायतें मिली थीं। जांच में शिकायतें सहीं मिलीं।

JD Health ask from nurse (Photo- Patrika)

बीएमओ (BMO removed) को पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं आया। इस वजह से बीएमओ को हटाया गया है। उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो नियमत: आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Teacher slaps student: गिनती सुनाने में गलती पर शिक्षक ने दूसरी कक्षा के छात्र को जड़े कई थप्पड़, सूज गया गाल, आंखें हुईं लाल

Published on:
29 Nov 2025 06:31 pm
Also Read
View All
Protest by Bajrang Dal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन

Euthanasia: किसान परिवार के 12 सदस्यों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस मानसिक पीड़ा से हमें मिल जाएगी मुक्ति

Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

अगली खबर