अंबिकापुर

Car loot: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे बस्तर के युवा, अंबिकापुर पहुंचते ही कार की हो गई लूट

Car loot: युवकों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कार लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शहर के गांधी चौक के पास दूसरे कार में हल्की लग गई थी ठोकर

2 min read
Car loot accused arrested

अंबिकापुर. शहर के गांधी चौक के पास 25 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे अज्ञात बदमाश कुछ युवकों की कार लूटकर फरार हो गया था। कार (Car loot) में कई लोग सवार थे। सभी महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे थे और अंबिकापुर के रास्ते बस्तर जा रहे थे। कार सवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जड़ीपारा निवासी पूनम दास पांडेय अपने अन्य साथियों के साथ कार क्रमांक सीजी 04 पीएफ 3364 से प्रयागराज महाकुंभ में गया था। 24 जनवरी को सभी वहां से बस्तर लौट रहे थे। 25 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे अंबिकापुर गांधी चौक के पास पहुंचे ही थे कि कार (Car loot) अन्य गाड़ी से जाकर सट गई।

इससे उक्त वाहन में खरोच आ गया था। इस दौरान दोनों वाहन चालकों के बीच बातचीत हो ही रही थी कि एक अज्ञात युवक आया और धमकाते हुए कार की चाबी मांगने लगा। इस दौरान कार चला रहे पूनम पांडेय ने कार में बैठने की कोशिश की।

इस दौरान अज्ञात युवक ने उसे धक्का दे दिया और कार की चाबी छीन (Car loot) ली। इसके बाद वह वहां से कार लेकर फरार हो गया था। कार सवार लोगों ने दौड़ाकर पीछा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में भाग निकला।

Car loot: थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट

कार में ही प्रार्थी पूनम पांडेय का मोबाइल भी था। वह अपने साथियों के साथ गांधीनगर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि उक्त कार (Car loot) रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग में खड़ी है।

कार जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार (Car loot) को बरामद कर लिया। पुलिस ने कार लूट के मामले में शहर के माखन विहार के पीछे निवासरत आरोपी मित्तल सिंह उर्फ मित्तल नामदेव उम्र 22 वर्ष को को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Published on:
28 Jan 2025 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर