अंबिकापुर

CG crime news: थाने में भाई ने कहा- जेल प्रहरी अक्सर मेरी बहन से करता है छेड़छाड़, हत्या की देता है धमकी

CG crime news: युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, उसने बताया कि पूर्व में घर में घुसकर की थी छेड़छाड़, पिता ने मना किया तो उनके साथ भी की थी मारपीट

2 min read
Patrika Raksha Kavach

अंबिकापुर. 17 वर्षीय एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ (CG crime news) करने का आरोप उसके भाई ने जेल प्रहरी पर लगाया है। छात्रा के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि बहन द्वारा बात किए जाने से मना करने पर हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने जेल प्रहरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

शहर की एक 17 वर्षीय छात्रा 1 अक्टूबर 2024 को स्कूल गई थी। शाम करीब 4 बजे छुट्टी के समय जेल प्रहरी राजकुमार चौहान अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास पहुंचा और छात्रा को रोककर छेड़छाड़ (CG crime news) करने लगा। उसने कहा कि तुम हमसे बात क्यों नहीं करती हो? बात नहीं करोगी तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मारकर फेंक दूंगा।

Demo pic

छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया है कि जेल प्रहरी पूर्व में भी मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। हमनें समझाइश भी दी थी। इसके बावजूद वह नहीं मान (CG crime news) रहा है। एक बार मेरे घर में भी घुस गया था और मना करने पर पिता के साथ मारपीट की गई थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।

CG crime news: लगातार कर रहा है छेड़छाड़

भाई ने बताया कि थाने में रिपोर्ट (CG crime news) के बावजूद वह बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी राजकुमार के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Published on:
05 Feb 2025 09:07 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर