अंबिकापुर

CG Crime News: मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी जनपद सदस्य को पुलिस ने दबोचा, निकाला जुलूस

CG Crime news: पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसका जुलूस निकालते हुए पैदल ही जेल तक ले गई। यहां प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया

2 min read

CG Crime News: रामानुजगंज विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी करने तथा मतदान सामग्री लूट की कोशिश के आरोपी जनपद सदस्य मो. बक्श को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसका जुलूस निकालते हुए पैदल ही जेल तक ले गई। यहां प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया। दरअसल कुछ दिन पूर्व आरोपी ने मंत्री नेताम को एक सभा में अपशब्द कहे थे तथा उस पर चुनाव के दौरान मतदान सामग्री लूट की कोशिश के भी मामले में एफआईआर दर्ज थी।

CG Crime News: अपशब्द कहने का वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बक्श अंसारी ने अभद्र टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। दरअसल जनपद सदस्य निर्वाचित होने के बाद मो. बक्श ने 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला था। इस दौरान आयोजित सभा में उसने अपने उद्बोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ व अन्य आपत्तिजनक शब्द बोले थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित भाजपाइयों ने 4 मार्च को रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस पर पुलिस ने आरोपी जनपद सदस्य के खिलाफ धारा 296 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं आरोपी मो. बक्श द्वारा अपने सहयोगियों के साथ 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के दौरान मतदान सामग्री लूटने की कोशिश करने तथा मतदान कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने के भी मामले में 5 मार्च को रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 331(3), 296, 132, 174, 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया था।

आरोपी को न्यायालय से पैदल जेल ले गई पुलिस

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने आरोपी मो. बक्श को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे जेल भेजने का आदेश हुआ। इसके बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय से पैदल ही उसका जुलूस निकालते हुए जेल तक ले गई। यहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Published on:
07 Mar 2025 05:24 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर