9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: रिक्शा चालक पर ब्लेड से हमला.. FIR दर्ज, आरोपी युवक की तलाश जारी

CG Crime News: रायगढ़ जिले में रिक्सा चालक से मारपीट के बाद ब्लेड से वार कर लहूलुहान करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News: रिक्शा चालक पर ब्लेड से हमला.. FIR दर्ज, आरोपी युवक की तलाश जारी

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शहर में असमाजिक लोगो की गैंगवार से दहशत का माहौल बन रहा है। इससे कबाड़ी बीनने वाले युवक ने रिक्सा चालक से मारपीट के बाद ब्लेड से वार कर लहूलुहान करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अतरमुड़ा के जिला पंचायत के पीछे भगवान दास अपने परिवार के साथ रहता है और रिक्शा चला कर जीवन यापन करता है।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: आरोपी युवक की तलाश जारी

विगत 27 फरवरी को रेलवे स्टेशन से रिक्शा चलाते हुए सुभाष चौक की ओर रात्रि करीब 11.50 बजे गया था और सुभाष चौक के पास बैठा था उसी समय कबाड़ी बिनने वाला युवक भगत उसके पास पहुंचा और अचानक भगवान दास को दो थप्पड़ मार दिया। जब तक वह कुछ कहता तब उसके द्वारा अपने पास रखे ब्लेड से उस पर वार कर दिया।

ब्लेड से वार किए जाने से रिक्सा वाले के चेहरे सिर के बाये तरफ नाक बाए गाल मे चोट आने से वह लहूलुहान हो गया और शोर मचाने लगा। ऐसे में स्थानीय लोगों ने किसी तरह मारपीट को शांत कराया तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।इस बीच गंभीर रूप से घायल भगवान दास को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

साथ ही घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट आने पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में ली है और उसकी खोजीबीन शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाला युवक सुलेशन के नशे में रहते है, जिसके चलते इस तरह के घटना को इनके द्वारा अंजाम दिया जाता है।