अंबिकापुर

CG crime news: महिला को बेच दी थी पिकअप, फिर खुद ही चोरी कर बिहार में छिपाया, 2 गिरफ्तार

CG crime news: पुलिस ने वाहन मालिक व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक साल पहले महिला ने की थी पिकअप की खरीदी

2 min read
Pickup former owner and driver arrested

अंबिकापुर. CG crime news: एक युवक ने अपनी पिकअप एक महिला को बिक्री कर दी। फिर एक साल बाद खुद अपने सहयोगी के साथ मिलकर पिकअप की चोरी कर ली। चोरी (CG crime news) करने के बाद उसने पिकअप को बिहार के खगडिय़ा जिले में छिपा दी थी। इधर महिला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में जांच पश्चात शहर की मणिपुर पुलिस ने आरोपी पूर्व वाहन मालिक व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर के भाथूपारा निवासी संध्या व्यापारी ने पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह से सेकंड हैंड पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1998 फाइनेंस के माध्यम से खरीदी थी। 14 सितंबर की रात को घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा पिकअप की चोरी (CG crime news) कर ली गई थी। महिला ने मामले की रिपोर्ट अगले दिन मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी।

Pickup former owner and driver arrested

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी जानकरी की मदद से संदेही सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरिया निवासी शिवशंकर विश्वकर्मा (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में उसने अपने साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह के साथ मिलकर पिकअप चोरी करने व उसे बिहार के खगडिय़ा में छिपाकर (CG crime news) रखने की बात स्वीकार की। मामले में पुलिस ने आरोपी शिवशंकर विश्वकर्मा व राहुल सिंह को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के पिकअप वाहन को खगडिय़ा बिहार से बरामद किया है।

CG crime news: आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल (CG crime news) दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा व मुकेश चौधरी शामिल रहे।

Pickup former owner and driver arrested

रेकी करने के बाद की थी चोरी

आरोपी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके वाहन चालक शिवशंकर ने पूर्व में पिकअप वाहन का एक्सीडेंट कर दिया था। इसके एवज में उसने बेचे गए पिकअप वाहन की चाबी देकर चालक को चोरी (CG crime news) करने के लिए कहा था।

फिर दोनों स्कॉर्पियो से अंबिकापुर पहुंचे और रेकी की। इसके बाद पिकअप को चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जब्त किया है।

Published on:
29 Sept 2024 05:10 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर