CG road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर चिरगा के पास देर शाम हुआ हादसा, दोनों बाइक पर सवार थे 2-2 युवक, गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर
बतौली. CG road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मंगलवार की देर शाम चिरगा मोड़ के दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत (CG road accident) हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को शांतिपारा स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर मंगलवार की शाम 7 बजे चिरगा मोड़ के समीप 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (CG road accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिर पर गंभीर चोट लगने से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शवों व घायल को शांतिपारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
इसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, बस इतनी जानकारी मिली है कि मृतकों में कुछ युवक पत्थलगांव क्षेत्र के हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल के कुछ महीनों में सरगुजा जिले में सडक़ दुर्घटनाओं के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे पर हो रहे हादसे में लोगों की जान जा रही है। इसकी मुख्य वजह वाहनों की तेज रफ्तार व शराब सेवन है।